Home>>देश प्रदेश>>कोविड प्रबंधन के संबंध में चिकित्सा सचिव लेंगे शुक्रवार को समीक्षा बैठक
देश प्रदेश

कोविड प्रबंधन के संबंध में चिकित्सा सचिव लेंगे शुक्रवार को समीक्षा बैठक

जयपुर, 22 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन की समीक्षा एवं विस्तृत तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित की जायेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जायेगी।

शासन सचिव ने बताया कि राजस्थान में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से लेकर सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं और प्रदेश किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं रोगियों के उपचार का बेहतरीन प्रबंधन किया गया है। राजस्थान के कोविड प्रबंधन की सम्पूर्ण देश में प्रशंसा हुयी है और प्रदेश में कोविड केसेेज की मॉनीटरिंग एवं सेम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है। गौरतलब है कि शासन सचिव द्वारा प्रदेश के सभी पॉजीटिव केसेज में नये वेरीएंट की पहचान के लिए सैम्पल को जीनोम-सिक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश सभी चिकित्सकों को जारी किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!