रेलमगरा(देवीलाल गर्ग)। कोविड हेल्पर राजसमंद टीम द्वारा कोरोना महामारी में रेलमगरा के बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, श्रीराम सर्कल, शिव मंदिर आदि स्थानों पर निरंजन गर्ग ,सुरेशचंद्र विजयवर्गीय, मिलन विजयवर्गीय, शुभम् शर्मा मास्क वितरण किया गया । सार्दुल खेड़ा के भेरुलाल जाट ने करीब एक महीने पूर्व सोशल मीडिया पर एक ग्रुप कोविड हेल्पर राजसमंद की शुरुआत की,
उन्होंने बताया कि पिछले एक माह से अधिक समय में टीम के सदस्य कृष्णा आचार्य, पंकज बापना ,चेतन कुमावत, गौरव भाटिया,रतन लाल रेगर,मधुप्रकाश लड्डा, निलेश पालीवाल, बंकेश सनाढ्य,अयान जोशी, प्रहलाद जोशी, जयेश शर्मा, कमलेश कुमावत, दीपक सोनी, गौरव जोशी , रोशनलाल जाट, निरंजन गर्ग द्वारा दिन – रात विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर कोरोना महामारी में उदयपुर संभाग सहित विभिन्न जिलों में लगभग 280 जरुरतमंदो लोगों को आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन किट, वेंटिलेटर, आईसीयू ,रेडमिसिवर इंजेक्शन,आक्सिमीटर , निजी एम्बुलेंस टीम के खर्च पर ,मास्क, राशन सामग्री आदि संबंधित सहायता पहुंचाकर राहत पहुंचाई गई एवं आगे भी जब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक हर पीड़ित जरुरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
देश प्रदेश