फतहनगर। लोकडाउन प्रथम से लोकडाउन तृतीय तक जो शिक्षक कोरोना वारियर्स बनकर अपनी लगातार ड्यूटी बखूबी निभाते आये है उन शिक्षकों को अब शिथिलन देने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव योगेश जैन ने कहा है कि शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के निर्देशानुसार लगातर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को शिथिलन देना चाहिए। कई पीईईओ ने तो उनके निर्देश मानते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया पर कई पीईईओ ने ऐसा नही किया जिससे शिक्षको में मतभेद एवं असमंजस की स्थिति बन रही है। जबकि सिर्फ जिन शिक्षको ने पूर्व में ड्यूटी नही दी एवं जो स्वेच्छा से देना चाहे उन्ही शिक्षको को लगाकर पूर्व में लगे सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त कर विश्राम देने की मांग की।