चित्तौड़गढ़। बुधवार को सीताफल उत्कृष्ट केंद्र उद्यान विभाग में श्री राजाराम सुखवाल उपनिदेशक उद्यान विभाग द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दौरान सीतापुर विज्ञान केंद्र को राज्य सरकार ने अधिकृत करके कोविड-19 बनाया था। कोविड-19 के दौरान यहां पर कई लोग दिवंगत हो गए थे। श्री मुकेश कुमार धाकड़ कृषि अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए गायत्री महायज्ञ का विशेष आयोजन किया गया। श्री सत्यदेव शर्मा सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जिन लोगों की मृत्यु इस केंद्र पर हुई थी उन लोगों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंध ट्रष्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि सीताफल उद्यान केंद्र के पूरे परिसर को गंगाजल एवं गोमूत्र का छिड़काव कर पूरे परिसर का शुद्धिकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दयाराम ने किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार चित्तौड़गढ़ एवं कई गणमान्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए गायत्री महायज्ञ का किया विशेष आयोजन
फतहनगर - सनवाड