फतहनगर। जयपुर के क्राइम रिपोर्टर श्री भगवान चौधरी पर जानलेवा हमले की जार ने निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया गया कि पंजाब केसरी जयपुर के क्राइम रिपोर्टर श्री भगवान चौधरी पर आज मंगलवार सुबह मुहाना थाना क्षेत्र में वहां के आदतन अपराधी विश्राम गुर्जर व उनके साथियों ने जानलेवा हमला किया। हमले में उनके चेहरे, मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं। भगवान चौधरी सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से ऑफिस आने के लिए निकले। रास्ते में चौपहिया वाहन में सवार विश्राम गुर्जर व उसके साथियों ने पीछे से मोटर साइकिल को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन मोटर साइकिल सड़क के नीचे उतारने से वह बच गए। विश्राम गुर्जर वहां से चला गया। भगवान चौधरी बाइक से थोड़ा गया तो मुहाना चौराहे के पास विश्राम गुर्जर व उसके साथियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गंभीर मारपीट की। जिससे उसके मुंह व चेहरे से खून आने लगे। हमलावरों ने गाड़ी से लोहे के सरिये भी मारने के लिए निकाले, लेकिन तब तक वहां लोग जमा होने तथा इसी दौरान भगवान द्वारा फोन करके पुलिस को बुला लेने से वे भाग गए।
जयपुर में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। एक युवा पत्रकार अभिषेक सोनी बदमाशों के हमले में अपनी जान गंवा चुका है। फोटोजर्नलिस्ट्स श्री गिरधारी पालीवाल पर जानलेवा हमला हो चुका है। आज भगवान चौधरी पर दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, जो कि बहुत चिंताजनक है। नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी मुहाना पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आदतन अपराधी विश्राम गुर्जर व उसके साथी आए दिन मुहाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से बदमाशों के हौंसले बुलंद है। इस वजह से विश्राम गुर्जर व उसके साथियों ने पत्रकार भगवान चौधरी पर हमला करके लहुलूहान कर दिया। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है।