फतहनगर। सनवाड़ के वार्ड 10 में भील मोहल्ला में क्षतिग्रस्त नाली इन दिनों हादसे को आमन्त्रण दे रही है।
इसी क्षेत्र के निवासी दीपक अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहनधारी इस नाली के क्षतिग्रस्त क्राॅस के कारण कई बार गिर चुके हैं। इस हेतु पालिका में भी कहा गया लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। क्षेत्रवासियों ने क्षतिग्रस्त नाली को दुरस्त करवाने की मांग की है।