जयपुर, 13 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का कार्य 22 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अनुसार राज्य में लाभार्थियों को गेहूं मिलना शुरु हो गया है।
श्री खाचरियावास प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि असाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में प्राथमिकता से जोड़ने के आदेश पहले से ही जारी है फिर भी शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त नाम जोड़ दिया जाएगा।
इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विधायक श्री रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022 23 में दस लाख परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने की घोषणा की गई थी। प्रदेश में 8 फरवरी 2023 तक कुल चौदह लाख छिहत्तर हजार चार सौ छप्पन नाम जोडे गये है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सूची में घोषणा की क्रियान्विति में जिला जयपुर में नाम जोडे गये है तथा विधान सभा क्षेत्र चौमूं में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 हजार 644 आवेदन लम्बित है।