फतहनगर I राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फलीचड़ा की दसवीं की छात्रा सुश्री खुशी कुंवर चौहान का चयन हुआ इनसपायर अवार्ड 2021 में।
प्रधानाचार्य संजय बडाला ने बताया कि सुश्री खुशी कुंवर ने पानी मे तैरता घर बनाया जो प्राकृतिक आपदा बाढ़ और भूकंप से सुरक्षित रह सकता है, साथ ही पवन और जल ऊर्जा से घर मे विद्युत की आपूर्ति की जा सकती है।
भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने खुशी के बैंक खाते में सीधे ही दस हज़ार रुपये डाल दिये है।
उल्लेखनीय है भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत स्कूली बालक व बालिकाओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि उत्पन्न करने के लिए दस हज़ार का पुरस्कार प्रदान किया जाता है
लगातार दूसरे वर्ष इस विद्यालय ने पुरस्कार प्राप्त किया हैं।