
फतहनगर। निकटवर्ती खेमपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पेंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
खेमपुर निवासी सुरेशदास वैष्णव एवं लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि खेमपुर पंचायत के दड़ा में सोमवार की शाम करीब 4 बजे मांगीलाल गमेती की बकरियों में से एक बकरी को पैंथर उठा ले जाने लगा लेकिन हल्ला करने से वह बकरी को छोड़ कर भाग गया। इससे बकरी घायल हो गयी। दिन में पैंथर का मूवमेंट देख लोगों ने अपने खेतों पर जाना बंद कर दिया है। 5 दिन पूर्व भी मांगीदास वैष्णव की एक साल की बछड़ी को उठाने का प्रयास किया जिससे वह भी घायल हो गयी। पैंथर का मूवमेंट खेमपुर से आमली की ओर जाने वाले रास्ते पर अधिक देखा गया है। पंचायत के गरड़ा की भागल,दड़ा,डांग एवं आमली को जाने वाले मार्ग पर बसे लोगों ने पैंथर की दहशत से अपने पशुधन को अकेला छोड़ना तथा पशुधन को घरों से दूर ले जाना बंद कर दिया है।