https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र के खेमपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव आयोजन के मुख्य अतिथि ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र चैधरी थे जबकि अध्यक्षता पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामावतार ने की। एसीबीओ मोहम्मद अंसार काजी,प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,आरपी शिवशंकर आमेटा व मुकेश त्रिवेदी आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रधानाचार्य राम अवतार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस अवसर पर भामाशाह सम्मान,पूर्व विद्यार्थी सम्मान तथा उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र चैधरी ने इस अवसर पर भामाशाहों व पूर्व छात्रों को विद्यालय में अधिक से अधिक सहयोग देने का आह्वान किया। स्कूली बालक-बालिकाओं ने एक से एक नायाब सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ तथा शाम साढ़े तीन बजे तक चला। समारोह में शंकरलाल जाट,चुन्नीलाल अहीर,शंकरलाल चावड़ा,महेश विजयवर्गीय,विजेश पालीवाल,नाथूसिंह देवल, कानसिंह झाला,रामलाल अहीर,रोशनलाल रेगर समेत गांव के ग्रामीण भी मौजूद थे। संचालन एवं आभार जगदीश पालीवाल ने ज्ञापित किया।