जयपुर,6 जनवरी। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने गुरूवार को एन एच148डी पर बूंदी-नैनवां के मध्य नवीन रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया।
राज्य मंत्री श्री चांदना ने नई रोडवेज बस की पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले बस चालक का साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री चांदना ने कहा कि इस मार्ग पर रोडवेज बस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी ।अब यह बस सेवा शुरू हो गई है जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।