https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर ।
इंटाली निरंजन नाथ आचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया I इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पीटी प्रदर्शन व मार्च पास्ट किया गया । इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका कर पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग विभिन्न प्रकार के प्रलोभन में नहीं आ कर चुनाव करने एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सैनिकों के पराक्रम को दिखाते हुए पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईटाली को पूरे जिले में विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि तुलसीराम जनवा मेल नर्स प्रथम का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में पंचायत चुनाव की आचार संहिता का पूर्णतया पालन हुआ वह आचार संहिता का असर भी देखने को मिला l