फतहनगर। यहां के गणपति चैक पर आयोजित होने वाले गणेशोत्सव पर भी इस बार कोरोना का साया है। पिछले दो दशक से यहां विनायक की स्थापना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन दस दिनों तक होते आए हैं लेकिन इस बार कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए राजा का दरबार ही सजाया जा रहा है। पुराना बाजार सजा है तथा नित्य की विनायक का विशिष्ट श्रृंगार होता है। गणपति महोत्सव समिति के लोग शाम को आरती करते हैं तथा उस रास्ते निकलने वाले लोग विनायक के विशिष्ट श्रृंगार के दर्शन करते हैं। यहां कोरोना के कारण अब श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए रेला नहीं उमड़ता। गणपति महोत्सव समिति भी इस आयोजन को खण्डित नहीं करना चाहती। इस कारण से आयोजन तो हो रहा है लेकिन गाइड लाइन के अनुसार। चाहे श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए न भी आ पाए लेकिन इस आयोजन में लगे लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हैं। यही कारण है कि रोजाना विनायक का मन मोहक श्रृंगार किया जा रहा है। समिति के लोग विडियों एवं फोटो सोशल मिडिया के जरिए भक्तों तक पहुंचा कर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।