फतहनगर। नगर के प्रताप चैराहा के समीप गन्दगी से अटे नालों को साफ करने की लोगों ने मांग की है। इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जलापूर्ति के काम आने वाले हौज के पास नालियां एवं नाले गंदगी से अटेक पड़े हैं जिनकी बदबू से क्षेत्रवासी परेशान हैं। जलापूर्ति के काम आने वाला हौज हालांकि इन दिनों काम में नहीं लिया जा रहा है लेकिन गन्दगी से उठने वाली बदबू एवं उससे पनपने वाले मच्छरों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है।
इसी तरह से वार्ड 15 में नालियां एवं नाले मलबे से अटे पड़े हैं। लोगों ने बताया कि कई दिनों से इन नालों को साफ नहीं किया गया है। इन नालों को साफ करवाने जाने की आवश्यकता है। कुछ स्थानों पर कचरा संग्रहण पात्र भी रखे जाने चाहिए।