उदयपुर। ढेबर कॉलोनी प्रतापनगर में गरीब लोगों को जग विद्या ट्रस्ट की तरफ से राशन किट इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली द्वारा वितरित किए गए। जग विद्या ट्रस्ट के संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि लोकडाउन एवं कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों को 8 किलो का राशन किट जिसमें गेहूं का आटा, चावल,दाल,नमक, तेल एवं मास्क के साथ श्रीमाली के हाथों भेंट करवाए। इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा कोई प्रभावित हुआ वो गरीब वर्ग हुआ जो रोज कुआं खोद कर रोज पानी पीने वाले है। ऐसे मेहनतकश वंचित वर्ग की सहायता करने के लिए जग विधा ट्रस्ट ने पहल कर राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया जिसका आज से शुभारम्भ हुआ है। आगामी दिनों में भी मजदूर बस्तियों में राशन किट वितरित किए जायेंगे।