फतहनगर। आज कुम्हारिन के घर से गणगौर लाने के साथ ही इसके कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। दोपहर बाद नव ब्याहिताएं,युवतियां एवं महिलाएं सज धज कर कुम्हारिन के द्वार पहुंची तथा ढोल ढमाकों के साथ गणगौर लेकर गीत गुंजन करती अपने घरों को पहुंची। इसके साथ ही घर-घर गणगौर पूजने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में युवतियांें द्वारा गणगौर के लिए सैंवरा लाने हेतु बाग बगीचों में भी चहल पहल शुरू हो जाएगी।
फतहनगर - सनवाड