गिरधारीपुरा में स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण,नन्हों को कराया विशिष्ट भोज
फतहनगर। समीपवर्ती मोरठ पंचायत के गिरधारीपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को स्व.नंदलाल वेश की स्मृति में सुपुत्र कैलाशचन्द्र वेश द्वारा 150 से भी अधिक बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण किए गए।
इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर संस्था प्रधान द्वारकेश जोशी एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने 5100 रूपए,राकेश चावड़ा व भैरूलाल चंदेरिया ने 1100-1100 रूपए विद्यालय विकास के लिए प्रदान किए। वेश परिवार द्वारा बच्चों को इस अवसर पर विशिष्ट भोज दिया गया। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मोरठ के पूर्व सरपंच भैरूलाल वेश,भानीराम कच्छावा,वेश परिवार से वरदीचंद वेश, मदनलाल वेश,दिनेश वेश,नाथूलाल दायमा,मोहनलाल चंदेल,बंशीलाल गरासिया, सोहन चंदेल,वेणीराम दायमा,प्रकाश कच्छावा,दिनेश दायमा,गोविंद दायमा,विनोद चावड़ा,रतनलाल चावड़ा,सत्यनारायण कच्छावा,राजमल दायमा, राहुल चावड़ा,नवलराम समेत प्रमुख ग्रामवासी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>गिरधारीपुरा में स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण: विशेष व्यंजन का लिया लुत्फ़
फतहनगर - सनवाड