फतहनगर। घड़ी सर्फ के द्वारा चल रही स्क्रैच कार्ड स्कीम के अंतर्गत रेलमगरा तहसील अन्तर्गत गिलुंड के व्यापारी शिव प्रकाश लड्ढा ’शिव किराना स्टोर, को घड़ी डिटर्जेंट के ’कंपनी प्रतिनिधि’, बिजनेस पार्टनर ’गोपाल लाल-अतुल कुमार’ व ’फतेह नगर व्यापार संघ अध्यक्ष’राधेश्याम बागला,व्यापार संघ मंत्री सुमित बंसल द्वारा दुकानदार को ’फूलमाला’ व ’मिठाई’ खिला कर 51000 नकद इनाम जीतने पर बधाई व शुभकामनाए दी। दुकानदार के द्वारा कंपनी व बिजनेस पार्टनर का आभार व्यक्त किया गया।
फतहनगर - सनवाड