बाड़मेर। श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार गुजरात से जसोल (बाड़मेर) में दर्शन करने आया था। घर लौटते समय शनिवार सुबह करीब आठ बजे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना सिणधरी (बाड़मेर) थाना क्षेत्र के हाइवे पर भाटाला गांव के पास की है। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गुड़ामालानी (बाड़मेर) हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां दो महिला और एक पुरुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल महिला और बच्चे को सांचौर (जालोर) रेफर किया गया। सांचौर हॉस्पिटल पहुंचने पर एक और घायल महिला की मौत हो गई, वहीं बच्चे का इलाज किया जा रहा है। गुड़ामालानी डीएसपी शुभकरण खींची ने बताया कि मृतकों में कमलादेवी (70) पत्नी चंदीराम निवासी भीलड़ी (बनासकांठा ), राजेश पुत्र कैलाश माहेश्वरी (22) निवासी धानेरा ( बनासकांठा), महिला द्रोपदी बहन (65) पत्नी हाथी भाई, धानेरा ( बनासकांठा), मनीषा (32) पुत्री डूंगरमल निवासी. (बनासकांठा) शामिल हैं। इनके शवों को गुड़ामालानी की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।