उदयपुर। शहर के निकट गुडली व साकरोदा गांव में सोमवार को हिंदुस्तान जिंक द्वारा टोयम कंपनी के माध्यम से सामुदायिक शुद्ध पेयजल परियोजना के तहत करीब 35 35 लाख की लागत से लगाए गए ro plant का सोमवार को मावली प्रधान एवं पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर प्रमुख अनुपमा निधि निदेशक लीलाधर पाटीदार ने भी आरो प्लांट का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि ग्रामीणों को मामूली अंशदान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा गुडली में प्रधान एवं पूर्व विधायक डांगी ने पेयजल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व अतिथियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पूर्णा शंकर नागदा गांव के मुखिया रूपलाल पटेल सरपंच केसी बाई गमेती टोयम कंपनी के प्रबंध निदेशक कुमार प्रिय रंजन सीएसआर अधिकारी शिव भगवान अनु अनमोल प्रवीण कुमार जैन सहित गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे।