फतहनगर। गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12वीं बोर्ड में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में अपने विद्यालय का परचम लहराया है।
विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कर्ष प्रदर्शन करके बाजी मारी है। जिसमें विज्ञान वर्ग में दीपशिखा टेलर 93प्रतिशत, नेहल 89.20प्रतिशत, जोया अहमद 88.40प्रतिशत, मेगा पालीवाल 85.80प्रतिशत, अक्षिता अग्रवाल 84.20प्रतिशत,श्वेता गोस्वामी 84प्रतिशत, नेहल पुद्दीर 83प्रतिशत, मूमल चीतारा 79.40प्रतिशत, नंदिनी कुवंर 75.60प्रतिशत, राधिका अग्रवाल 76.40प्रतिशत, नकुल राज 71.80प्रतिशत, विवेक खटीक 67.20प्रतिशत का परिणाम श्रेष्ठ रहा एवं वाणिज्य वर्ग में पराग व्यास 76.80 प्रतिशत, प्रेरणा व्यास 72.20 प्रतिशत, मोहम्मद बोहरा 71.40प्रतिशत, आर्यन खटीक 69.40प्रतिशत एवं हर्ष खींची 65.80 प्रतिशत का परिणाम श्रेष्ठ रहा।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सत्यनारायण अग्रवाल ने छात्रों के श्रेष्ठ परिणाम का श्रेय अभिभावकों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया।
फतहनगर - सनवाड