फतहनगर। नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब 50-50 बेड के कोविड-19 तैयार करने का सुझाव दिया।
सभी जनप्रतिनिधियों दानदाता और सांसद तथा विधायकों से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के कोविड-19 बनने में और वहां भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, बिजली और अन्य सुविधाओं में जन सहयोग से मदद उपलब्ध कराएं.