Home>>फतहनगर - सनवाड>>गोपाल मेहता हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला कमिश्नर ( जनसंपर्क) नियुक्त,शासन सचिव स्कूल शिक्षा और राज्य आयुक्त नवीन जैन ने जारी किया नियुक्ति पत्र,मावली ब्लॉक के राउप्रावि गंदोली (सांगवा )में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है मेहता
फतहनगर - सनवाड

गोपाल मेहता हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला कमिश्नर ( जनसंपर्क) नियुक्त,शासन सचिव स्कूल शिक्षा और राज्य आयुक्त नवीन जैन ने जारी किया नियुक्ति पत्र,मावली ब्लॉक के राउप्रावि गंदोली (सांगवा )में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है मेहता

उदयपुर। शासन सचिव स्कूल शिक्षा और हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड राजस्थान राज्य के राज्य आयुक्त व शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन एवं राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक के राउप्रावि गंदोली (सांगवा) में कार्यरत शारीरिक शिक्षक गोपाललाल मेहता( मेनारिया)को हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) नियुक्त किया है। मेहता के दो दशक के खेल , पत्रकारिता व जनसंपर्क के क्षेत्र में अनुभव एवं संगठन के प्रति निष्ठा ,कार्य दक्षता व क्षमता के आधार पर दो वर्षों के लिए हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड का जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) उदयपुर नियुक्त किया गया है। जिला सचिव मदन लाल वर्मा ने बताया कि जिला कार्यकारिणी द्वारा गत दिनों राज्य सचिव को अनुशंसा भेजी गई थी ।जिस पर राज्य आयुक्त द्वारा यह नियुक्ति की गई है। मेहता उदयपुर जिले में हिंदुस्तान स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियो एवं सेवा कार्यों को बढ़ाने का दायित्व निर्वहन करेंगे। मेहता अभी शारीरिक शिक्षक प्रा.शि.जिला वाकपीठ
, राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय),राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ उदयपुर जिला वॉलीबाल संघ उदयपुर एवम
विप्र फाऊंडेशन देहात जिला के जिला मीडिया प्रभारी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। इस आशय का नियुक्ति पत्र आज राज्य आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में पैसिफिक विश्वविद्यालय देबारी में चल रहे स्काउट मास्टर म गाइड कैप्टन के प्रशिक्षण शिविर में ससम्मान सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!