फतहनगर। गोवर्धन पूजा परम्परागत तरीके से की गई। इस अवसर पर आज सुबह घरों के मुख्य द्वार के ठीक सामने महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन बनाकर विधि विधान से पूजा की। ग्रामीण इलाकों में किसानों ने बैलों को नहला कर सींग पर रंग व शरीर पर मेहन्दी लगाई एवं आकर्षक मोड़ व बेड़ बांध कर गले में घंटियां पहनाई। यहां के श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ सेवकों ने गौ सेवा की तथा गायों का पूजन इत्यादि किया।