फतहनगर। स्नैक कैचर गोविंदलाल सुथार ने आज यहां औद्योगिक क्षेत्र में एशिया का सबसे खतरनाक सांप रसेल वाइपर पकड़ा।
गोविंदलाल सुथार ने बताया कि प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में कोटा से आए कच्चे माल के कट्टे में उक्त रसेल वाइपर आ गया था। इसका रेस्क्यू कर वन विभाग के कमलेश सुथार को सौंपा।