फतहनगर। आई एफ डब्ल्यू जे प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिह राठौड़ के निर्देशानुसार संभागीय सचिव मनु राव की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष भुपेन्द्रसिह चुण्डावत ने मावली उपखंड/मावली विधानसभा के अध्यक्ष पद पर शिवपुरी गोस्वामी (फतहनगर) को अध्यक्ष मनोनीत करते हुए कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं।