https://www.fatehnagarnews.com
ताणा : जेजीएम गुरुकुलम माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ व बच्चों ने रंगोत्सव के मौके पर गौमाता के संग रंग खेला । साण्डेश्वर महादेव निकटवर्ती विद्यालय में बच्चों ने जमकर फाग खेला । निदेशक शंकर जाट ने बताया कि सर्वप्रथम गौमाता की फागोत्सव की विशेष पूजा अर्चना की गई । बच्चों को बताया गया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार होली व रंगोत्सव प्रेम व भाईचारे का त्योहार है । इस त्योहार पर बुराई को भुला कर अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है । सभी ने पहले गौमाता को रंग लगाकर रंगोत्सव की शुरुआत की । सभी स्टाफ व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर फागोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी । सभी विद्यार्थियों को नेचुरल गुलाल से ही रंग खेलने की बात कही गयी । रासायनिक रंगों से दूर व सावधान रहने की बात बताई गयी ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजयकुमार, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, नंदकिशोर, मनोज कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार, माधुलाल, पारो धुप्पड़, मधु गर्ग, सुशीला कुमावत, भावना जोशी, चंद्रकला सहित समस्त स्टाफ व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे व कार्यक्रम का आंनद लिया ।