फतहनगर। श्री कृष्ण महावीर गौशाला फतेहनगर में उमंड व भीमखंड गांव के नागरिकों के निवेदन पर लावारिस घूम रहे 150 गायों को गौशाला के खर्चे पर लाकर प्रवेश कराया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल, मांगीलाल सांखला, कैलाश चंद्र खंडेलवाल, प्रहलाद मंडोवरा, नरेश मंडोवरा, मनीष गोयल, हुकमसिंह आदि गो सेवक उपस्थित थे। मोक्षधाम के समीप स्थित इस गौ शाला में वर्तमान में 450 गायों का पालन हो रहा है। ं