https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर : दिव्यश्री गो कृपा कथा का आयोजन 5 मार्च से 11 मार्च तक मुगदल वाटिका में आयोजित होगा इसके तहत कथा का शुभारंभ 1100 कलशों से होगा । गौमाता के गोबर से तैयार किया गया है मंच ।
कलशयात्रा का शुभारंभ शाम 5:00 बजे प्रताप चौराहा स्थित शिव मंदिर से होगी जो कि मैन बाज़ार, गुलमोहर चौराहा इत्यादि विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल मुगदल वाटिका पर समाप्त होगी l
यात्रा से जुड़े शंकर जाट ने बताया की कलश यात्रा को संत महात्मा व नगर के वरिष्ठ नागरिकगण केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे । कलश यात्रा में घोड़े, बैंड, विभिन्न झांकियां एवं हजारों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेगी । कथा में सभी को पंचगव्य का पान करवाया जाएगा । महिलाओं के जल के कलश में सात तरह के दिव्य द्रव्य डालकर कलश के जल को अभिमंत्रित किया जाएगा ।
दिव्यश्री गो कृपा कथा के आयोजकों ने बताया कि 55×150 के पांडाल में आयोजित होने वाली इस कथा में फतहनगर एवं फतहनगर के आसपास के हजारों लोग श्रवण करने पधारेंगे, इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । कथा नित्य शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगी । आयोजन का सीधा प्रसारण प्रसिद्ध एंड्रॉयड एप्प धेनु टीवी के माध्यम से विश्वभर में होगा ।
कथा को लेकर 31 वर्षीय गो पर्यावरण व अध्यात्म चेतना पदयात्रा के साध्वी सबला गोपाल सरस्वती दीदी, साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी, साध्वी नंदनी गोपाल सरस्वती दीदी ने विभिन्न जिम्मेदारियां पर चर्चाएं की व जानकारी ली । इसी के साथ सभी कार्यकर्ता व महिला मण्डल ने घर घर जा कर पिले चावल व सुपारी देकर कथा का निमंत्रण दिया ।
// गोरक्षा के लिए 31 वर्ष की पदयात्रा पर निकले है संत, नहीं लेते है किसी से दान दक्षिणा
शंकर जाट ने बताया कि गो रक्षा के लिए 31 वर्ष की पदयात्रा पर निकले गाे संत स्वामी गाेपालानंद सरस्वती काे 7 वर्ष पूर्ण हाे चुके हैं। इन 7 वर्षाें में उन्होंने 62500 हजार किलाेमीटर की पदयात्रा कर राजस्थान के 13500 हजार से अधिक गांवाें में गाे संरक्षण का संदेश पहुंचाया। ये यात्रा 4 दिसंबर 2012 काे हल्दी घाटी से प्रारंभ हुई अाैर पूरे देश में भ्रमण करने के बाद 3 दिसंबर 2043 काे वापस हल्दीघाटी पहुंचकर संपन्न हाेगी। रास्ते में जाे भी भेंट राशि देते हैं वे उसकाे ग्रहण करने की बजाय स्थानीय गाेशालाअाें में ही देने का अाह्वान करते हैं।//
इस मौके पर कैलाश अग्रवाल, राजेश चपलोत, मांगीलाल बढालमिया, माधवलाल जाट, जितेंद्र गडोलिया, नितिन सेठिया, कैलाश खंडेलवाल, गोपाल सोनी, विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग पंचगव्य प्रान्त प्रमुख अजीत शर्मा, तहसील अध्यक्ष दीपक पालीवाल, हुकमसिंह सिसौदिया, प्रदीप बंसल, मठ मंदिर प्रमुख महेंद्र कुमावत, गौरव पालीवाल, नितेश वैष्णव, लोकेश पालीवाल, कालू बंजारा, मदन सोनी, ओम सोनी, पुरणपुरी गोस्वामी, भरत शर्मा, उदयलाल जाट, सुनील आचार्य, रमेश तेली, अशोक तेली, मुकेश खटीक, रोशन खटीक, गोवर्धन सोनी, चेतन सेन, सोनू यादव, मुकेश बंजारा सहित नगर के विभिन्न महिला मंडल उपस्थित रही ।