https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। अध्यात्म चेतना पदयात्रा के तहत साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती तांणा पहुंची जहां पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में प्रवचन प्रदान करते हुए साध्वी ने कहा कि बालकों को नित्य गौमाता की परिक्रमा करनी चाहिए तथा सोते समय एक गिलास देसी गौ माता का दूध पीना चाहिए जिससे बालकों की बुद्धि तेज होगी व पढ़ाई में उनका मन लगेगा। परीक्षाओं को लेकर बताया कि बालकों को तनाव लेकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। परीक्षा के समय विवेक से संपूर्ण प्रश्न पत्र को समझकर और व्यवस्थित उसका समय निर्धारित करके पेपर को हल करना चाहिए। साध्वी आस्था दीदी ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताएते हुए कहा कि सफलता के लिए स्वस्थ्य मन और शरीर की आवश्यकता होती है। अध्ययन के लिए प्रातःकाल का समय सर्वोत्तम होता है जब हमारी सारी इंद्रिया जागृत अवस्था में होती है। संयमित व संस्कारी होकर समाज व माता पिता की सेवा की जा सकती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चमन खटीक व अध्यक्षता संस्था निदेशक शंकर जाट द्वारा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नरेश कुमार, नंदकिशोर तेली, पारो धुप्पड़, सुशीला कुमावत, मधु गर्ग, चंद्रकला, भावना जोशी सहित समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहें। इस मौके पर गौ पूजन भी किया गया।