फतहनगर। नगर में श्रीमद् भागवत कथा करवाने वाले बागला परिवार ने यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में न केवल गायों को लापसी खिलाकर पुण्य का काम किया अपितु 51 हजार की सहयोग राशि भी प्रदान की।
गौ शाला संचालकों ने इस पर कैलाश,राधेश्याम,निर्मल एवं बागला परिवार के लोगों को सरोपा एवं उपरना ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,कैलाश खण्डेलवाल,बाबुलाल उनिया,मांगीलाल सांखला, नरेश मण्डोवरा,मनीष पालीवाल,मनीष अग्रवाल,हुकुमसिंह,रमेश आदि उपस्थित थे।