फतहनगर । कोरोना संक्रमण तीव्रता से बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में ऑफलाइन शिक्षण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बन्द करवाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री,राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र भेजा है ।
इस पत्र में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है । ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद करवाया जाना आवश्यक है ।