रुण्डेडा ।
वल्लभनगर उपखंड के रुण्डेडा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को खेत पर घायल अवस्था में देख मोर की सहायता के लिए काफी भीड़ जमा हो गई । लोगो ने गांव के ही स्थानीय पशुचिकित्सक चंद्रभान सिंह को सूचना दी। सूचना पर डॉक्टर पहुँचे तो मोर की हालत काफी गम्भीर थी।
डॉक्टर चंदभान ने रुण्डेडा की ही पक्षी मित्रो की टीम को सूचना दी तो पक्षी मित्र की टीम ने वनविभाग के सोमेश्वर त्रिवेदी को फोन कर घटनाक्रम बताया जिस पर सोमेश्वर त्रिवेदी ने मोर को भटेवर वनविभाग में पहुचाने को कहा।पक्षी मित्र मोर को भटेवर ले गए तथा वहां से वनविभाग की टीम व रुण्डेडा पक्षी मित्र टीम नवानिया वेटनरी हॉस्पिटल ले गए जहां पर मोर का इलाज करवाकर मोर को वन विभाग के कर्मचारियों को सुपुर्द किया।
ग्रामीणों ने मोर की सहायता के लिए पक्षी मित्रो के काम की सराहना की।