फतहनगर । चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर के 1 दिन पूर्व बुधवार को आज सीबीईओ मावली प्रमोद सुथार एवं आरपी शिव शंकर आमेटा ने शिविर स्थल का दौरा किया तथा व्यवस्थाएं देखी । सीबीईओ सुथार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत क्षेत्र के सभी संस्था प्रधानों की बैठक भी ली तथा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने सीबीईओ को संपूर्ण जानकारी मुहैया करवाई । सुथार ने शिविर के दौरान अधिक से अधिक बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए ।