फतहनगर। 45 पार आयु वर्ग के लोगों का कल मावली तहसील में चंगेडी समेत 24 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी मयंक मनीष के आदेशानुसार गोलवाड़ा, साकरोदा,बड़ियार,खेमपुर,खरताना,आमली,धुनी माता, नऊवा,नामरी,तुलसीदास जी की सराय,वीरधोलिया,पलाना खुर्द,वारणी,महुडा,सांगवा तथा धोली मगरी में राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा जबकि चंगेड़ी, बासनी कला, जेवाना,मोरठ,बड़गांव,सालेरा कला, सिंधु एवं भानसोल में वहां के स्कूलों में वैक्सीनेशन होगा। उपखंड अधिकारी ने संबंधित केंद्रों के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे 2 -2 कार्मिकों को केंद्र पर लगाया जाना सुनिश्चित करें।