फतहनगर। समीपवर्ती चंगेडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए भामाशाह मोहनलाल लोहार द्वारा फुट सैनिटाइजर मशीन भेट की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,आमली प्रधानाचार्य मीठा लाल लोहार, व्याख्याता बद्रीलाल जाट, राकेश जैन, कन्हैया लाल मेनारिया, माधव लाल गाडरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।