फतहनगर । चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर नि : शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी जाट,विधायक प्रतिनिधि नरेश जोशी,सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल जाट बतौर अतिथि उपस्थित थे । व्याख्याता कन्हैया लाल मेनारिया,माधव लाल गाडरी,संजय कुमार यादव,कर्णसिंह राणावत, भगवती लाल चपलोत,भंवरलाल तेली,जगदीश सिंह,रतन टाक, मधुबाला चाष्टा,आमना खातून,पवन मीना, शंकरलाल चावडा सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा ।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत पिछले सत्र में 9 कक्षा में अध्ययनरत 21 बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गयी । साईकिले पाकर बालिकाएं खुश हो गयी तथा इस योजना की प्रशंसा की ।