फतहनगर। गुरूवार को चंगेड़ी में आयोजित किए गए प्रशासन गांवों के संग शिविर में सभी विभागों की अच्छी उपलब्धियां रही।
सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी जाट एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा 56 पट्टे जारी किए गए। इसके अलावा 10 जॉब कार्ड जारी किए। प्रधानमंत्री आवास में 1 स्वीेकृति तथा जन्म मृत्यु के 10 प्रमाण पत्र जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 157 नामान्तरण,358 राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण,414 जाति,मूल निवास एवं हैसियत प्रमाण पत्र दिए गए। कृषि विभाग ने 50 मृदा नमूनों का संग्रहण किया। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा 52 की पेंशन स्वीकृति की गई जबकि पालनहार का 4 जनों को लाभ दिया गया। रसद विभाग द्वारा 118 लोगों का आधार सीडिंग एवं संशोधन किया गया। इसी प्रकार से जलदाय विभाग ने 6 खराब हैण्डपम्प मरम्मत किए। बिजली विभाग ने 38 शिकायतों का निस्तारण किया। चिकित्सा विभाग द्वारा 199 लोगों को उपचार मुहैया करवाया गया तथा 20 को कोरोना डोज दी गई। जनाधार 17 बनाए गए। पशु पालन विभाग द्वारा 226 का उपचार किया गया। 60 लोगों को श्रमिक कार्ड की जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग ने 65 जनों का इलाज किया। परिहवन विभाग ने 5 वृद्धजनों को पास जारी करने के लिए आवेदन लिए।
इधर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने स्कूली बच्चों के जाति,मूल निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग करने वाले शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पंचायत क्षेत्र के सभी स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षक शिविर समाप्ति तक पूरे मनोयोग से जुटे रहे।
फतहनगर - सनवाड