फतहनगर। चंगेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।
आज कबड्डी,क्रिकेट,वॉलीबाल एवं खो-खो का आयोजन कर टीमें गठित की गई। ग्रामीण खेलकूद का उद्घाटन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी एवं सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल जाट के आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिताएं शारीरिक शिक्षक रोशनलाल रेगर एवं खेल प्रभारी जगदीशसिंह के सानिध्य में आयोजित की गई। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने प्रतियोगिताओं का लुत्फ लिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
फतहनगर - सनवाड