फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी पंचायत में सी.सी. से वंचित स्थानों पर निर्माण कार्य करवाया गया।
सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट ने बताया कि जोड़ली मंगरी,चारछड़ा भांडावास, चंगेड़ी पटवार भवन के सामने अब तक सी.सी.सड़क नहीं थी जहां पर सी.सी.निर्माण करवाया गया। इसके अलावा चंगेड़ी होलीथड़ा क्षेत्र में बरसों पहले बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी जहां पर निर्माण करवाया गया। महादेवजी चैक पर भी सी.सी.निर्माण करवाया गया। इन क्षेत्रों में लोग काफी समय से सीमेंटेड सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। पंचायत ने उक्त कार्य करवाकर लोगों को बारिश के दिनों में होने वाले कीचड़ आदि से राहत दिलाने का काम किया है। इन क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पंचायत का इसके लिए आभार व्यक्त किया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>चंगेड़ी में वंचित जगहों पर किया सी.सी.निर्माण,नए साल में ग्रामीणों को मिली सौगात
फतहनगर - सनवाड