फतहनगर। निकटवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से गत दिनों चोर कम्प्यूटर चोरी कर ले गए।
घटना 30 जून मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे की है। दो चोर स्कूल परिसर में घुसे जिनके हाथ में औजार थे। बरामदे में घुमते हुए इन चोरों ने कार्यालय का ताला काटा तथा उसमें रखा कम्प्यूटर सेट एवं दो प्रिंटर चोरी कर ले गए। इसके अलावा किसी अन्य वस्तु को उन्होने छुआ तक नहीं। सुबह अध्यापकों ने ताला टूटा देखकर पुलिस को इतल्ला की। घटना पर पहुंची पुलिस ने रात्रि के सी.सी.टी.वी. फुटेज भी देखे। इस सम्बन्ध में स्कूल प्रशासन ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।
फतहनगर - सनवाड