उदयपुर. उदयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है. मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. कलक्टर ताराचंद मीणा ने आपदा स्थितियों से निबटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.संसाधनों को चिन्हित कर आवश्यकता पर उपलब्ध कराने को भी कहा है. अधिकारियों के अवकाशों को भी निरस्त कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि 16 से 18 जून तक सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर ही रहेंगे.आपदा स्थितियों के लिए नियंत्रण कक्ष भी शुरू कर दिया है. जिलेवासियों को फोन नम्बर 0294-2414620 पर सूचना देने का आह्वान किया है.