ईंटाली । छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के महुडिया गांव में गत दिनों प्रशासन ने अवैध कब्जा बताकर जणवा समाज की सराय पंचायती नोहरे को ध्वस्त कर दिया जिसमें समाज की सैकड़ों स्त्री-पुरुष उसको नहीं गिराने की प्रशासन से विनती करता रहा मगर प्रशासन ने जनता की एक नहीं सुनी। इसके विरोध में इंटाली पंचायत के चायला खेड़ा गांव में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।