फतहनगर । आज ईन्टाली (चायला खेड़ा) में कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान किया गया । रबी की फसलों में आ रही रोग बीमारियों का समाधान बताया गया जिसमें 25 से 30 किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम रेगर, कृषि पर्यवेक्षक जमनाशंकर मेनारिया ,सोनू जीनगर, राजेश पुष्करना, लक्ष्मीलाल जनवा एवं अन्य किसान मौजूद थे।