फतहनगर। चारभुजा मंदिर मंडल कमेटी सनवाड द्वारा श्री चारभुजा नाथ को चांदी का चतुर्भुज रूप धारण कराया गया। चारभुजा मंदिर मंडल कमेटी अध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल,सचिव राजकुमार ऊनीया,कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद नाई,पुजारी महावीर पाराशर, बाबूलाल पाराशर,बंशीलाल तेली, कैलाश सोनी, राजेंद्र कोठारी, सुरेश कोठारी, रतनलाल प्रजापत, ओमप्रकाश बारबर व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा जयकारों के साथ चांदी का चतुर्भुज रूप धारण करवा श्रृंगार किया गया। इसके बाद महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।