फतहनगर। डॉ.विजय जैन ने सोमवार को शुभ मुहूर्त में यहां के राजकीय चिकित्सालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष डॉ.जैनेंद्र कुमार जैन,पूरणमल सिंयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महावीर इंटरनेशनल के विशाल सामोता,अजय जैन,डूंगरसिंह सिंयाल,खेमराज मेनारिया,राकेश गर्ग,ओमप्रकाश प्रजापत,दिलीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,राजेन्द्र जैन, भगवतीलाल चपलोत,संजय कुमार यादव, दिनेश जैन,दिलीप सांखला,शंकरलाल चावड़ा, शांतिलाल टेलर,गुड्डु पालीवाल सहित नगर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। कार्य ग्रहण करने के बाद नगरवासियों ने डॉ.जैन का माला,सरोपा एवं उपरने द्वारा स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि फतहनगर के इस चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा था। डॉ.अनिल मंत्री के देहावसान के बाद से ही रिक्त पद को भरने के लिए नगरवासियों को आंदोलन करना पड़ा था। आंदोलन के बाद चिकित्सा विभाग ने एक चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर लगाया। स्थाई रूप से डॉ. विजय जैन का स्थानांतरण भीलवाड़ा जिले के करेड़ा से यहां होने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्य ग्रहण करने के दौरान स्वागत किया।
फतहनगर - सनवाड