चित्तौड़गढ़ 23 जून, जिले में 187.932 मी. लंबी 24 सड़को एवं एक 150 मी. की लम्बाई के पुल का निर्माण होगा ।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की पहल एवं अनुशंषा पर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय फेस के तहत 24 नई सड़को एवं एक पुल के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत के लिए भेज दिए गए है। सांसद जोशी के अनुशंषा के अनुसार जिले में रोड़ व पुल निर्माण के लिए 11175.20 लाख की राशि के प्रस्ताव बनाये गए हैं। प्रस्तावित रोड में एमआरएल01-पण्डेडा से जयसिंगपुरा 7.50 कि.मी. राषि 255.72 लाख, टी02-खदेवला से बिनोता 10.50 कि.मी. राषि 532.53 लाख, टी01-एसएच-15से रतिचंद जी का खेड़ा गंुदलपुर 7.30 कि.मी. राषि 268.41 लाख, टी02-ओडीआर12 से काटुंदा मोड वाया बनोड़ा बालाजी 5.45 कि.मी. राषि 410.01 लाख, टी04- बेंगु-चेंची-सामरो का लेवा 6.50 कि.मी. राषि 167.38 लाख, टी03 राजगढ़ से चावण्डीया वाया इटावा 8.35 कि.मी. राषि 547.69 लाख, टी01-एसएच-9ए श्रीनगर से मेनाल वाया जोगणिया माताजी 9.50 कि.मी. राषि 680.82 लाख, एमआरएल07-एकलिंगपुरा चेचट रोड़ से लाडपुर वाया खाती खेड़ा 5 कि.मी. राषि 323.90 लाख, टी03-एकलिंगपुरा-चेचट रोड़ 9.73 कि.मी. राषि 639.23, एमआरएल01-आकोला-भोपालसागर-गिलुण्ड 9.14 कि.मी. राषि 716.18 लाख, टी02-आकोला-उमण्ड हथियाना 6.03 कि.मी. राषि 317.99 लाख, टी01-चित्तौड़गढ़-घोसुण्डा-सुरपुर रोड़ 19.50 कि.मी. राषि 1093.62 लाख, टी01-डूंगला-कानोड़ 6.50 कि.मी. राषि 320.64 लाख, टी04-अप्रोच रोड़-भानपा महादेव-कालावतो का फला 5.30 कि.मी. राषि 249.86 लाख, टी07-एमडीआर-11ए से गीदा खेड़ा वाया भाटोली गुजरान 6 कि.मी. राषि 195.91 लाख, टी01-सोनियाणा-हमीरगढ़ रोड़ 7 कि.मी. राषि 196.89 लाख, टी06-साड़ास से लाल सिंह जी का खेड़ा 5 कि.मी. राषि375.57 लाख, एमआरएल01-सुरपुर से हथियाना 7 कि.मी. राषि 385.02 लाख, टी01-कपासन-पाण्डोली-सुरपुर-जयपुरा रोड़ 13.03 कि.मी. राषि 539.50 लाख, टी03-निम्बाहेड़ा-लांगच-भीमगढ़ रोड़ 5.50 कि.मी. राषि 145.38 लाख, टी02-एनएच-79 से लसडावन 8 कि.मी. राषि 614.05 लाख, टी07-अम्बामाता से मरजीवी 7.85 कि.मी. राषि 281.12 लाख, टी01-मांगरोल-अरनोदा रोड़ 6.15 कि.मी. राषि 195.84 लाख, एमआरएल04-मरमी-जालमपुरा-भालोटो की खेड़ी 7 कि.मी. राषि 427.30 लाख, टी01-कपासन-पाण्डोली-सुरपुर-जयपुरा रोड़ पर बेड़च नदी पर पुल निर्माण 150 मी. राषि 1294.64 लाख के प्रस्ताव है। सांसद जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि इनके बनने से जिले में आवागमन ओर सुविधाजनक होगा।
चित्तौडगढ़