4 हजार से ज्यादा परिवारों को घर-घर जाकर मिठाई और आतिशबाजी का वितरण
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना
चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। दीपावली खुशियों और मिठास का त्योहार है, परंतु कई परिवार ऐसे भी हैं जो अपने लिए मिठाई नहीं खरीद सकते उन परिवारों के लिए नगर विकास न्यास की ओर से 12 लाख रुपए से 4500 लोगों को मिठाई एवं पटाखे वितरित किए जाएंगे। शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद से 5 मिठाई वाहन को राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सभापति संदीप शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षदगण, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, यूआईटी सचिव रामचंद्र बैरवा, एक्सईएन रमेश चंद्र बलाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। मिठाई और आतिशबाजी के पैकेट यूआईटी की ओर से तैयार करवाए गए हैं, जबकि नगर परिषद की ओर से घर-घर जाकर इनका वितरण करवाया जाएगा।
राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जिला प्रशासन द्वारा एक नवाचार किया गया। जो हर परिवार को दीपावली पर मिठाई एवं पटाखें वितरित करके उनकी दिवाली की खुशियों का हिस्सा बनेंगे।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि जो परिवार मिठाई नहीं खरीद सकते हैं उन परिवार को नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मिठाई एवं पटाखे वितरित किए जाएंगे। वे परिवार जो मिठाई नहीं खरीद सकते उन परिवारों के लिए यह दीपावली खुशियों एवं मिठास की दीपावली होगी। यह चित्तौड़गढ़ में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है।
कच्ची बस्ती में खुशियें के रंग हुए पक्के
शुक्रवार को नगर परिषद से मिठाई एवं पटाखे का वाहन रवाना होकर सर्वप्रथम रंगास्वामी एवं ग्वारिया कच्ची बस्ती में गया। जहां पार्षद गणों एवं कर्मचारियों द्वारा मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया गया। बस्ती के लोगों ने पूछा की किस खुशी में मिठाई बाटी जा रही है। इस पर कर्मचारियां ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आपको दीपावली पर मिठाई एवं पटाखे वितरित किये जा रहें हैं। यह जानकर सभी बस्तीवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी जिले वासियों को दीपावली के पर्व की बधाई दी और मिलजुल कर पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का आह्वान किया।