फतहनगर।
जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर घर बैठे प्रतिभागी को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने हेतु मोबाइल लिंक से नेशनल गोल्ड टैलेंट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन में 12 प्रतिभाओं को प्लेटिनम स्थान मिला।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर ऑनलाइन मोबाइल लिंक से घर बैठे प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी पृथ्वी ,अपनी जिम्मेदारी का आमजन में जनजागृति अपील हेतु जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर के सानिध्य में एवं सचिव वन संरक्षण उत्तर के मार्गदर्शन पर नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में 95 प्रतिभागियों ने भाग गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आमेटा के अनुसार प्लेटिनियम सुपर गोल्ड पृथ्वी रत्न एंबेसेडर सम्मान में रेवाड़ी हरियाणा से दिव्या कुमारी , छत्तीसगढ़ से अमृता बेहरा, हिम्मतनगर गुजरात से संतोष भाई जोशी, हनुमानगढ़ से गुरप्रीत सिंह, भीलवाड़ा से कनिष्का गोयल, डूंगरपुर से ध्वनी आमेटा को कविता मे , उदयपुर से दिव्या चौहान, शाहिस्ता खान, प्रतिभा कुंवर, सुरेश चंद्र मीणा, प्रीति निमावत ,प्रेक्षा श्रीमाल आदि ने पृथ्वी को एक दुल्हन की तरह सजा दिया। इसी तरह सुपर गोल्ड में 37 प्रतिभागीयो का चयन हुआ, गोल्ड स्थान में 11 का , सिल्वर में 16 का , कास्य में 8 का ,सांत्वना में एक का चयन हुआ।
सभी श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पृथ्वी रत्न एंबेसेडर सम्मान से अलंकृत कर नवाजा जाएगा तथा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।