फतहनगर। चार माह से चल रहे मनसा महादेव के व्रत का गुरुवार को उद्यापन किया गया। चार माह के व्रत पूर्ण होने पर व्रतधारियों ने यहां के अखाड़ा स्थित मंशा महादेव मंदिर में उद्यापन किया। महादेव का अभिषेक किया गया तथा श्रृंगार कर श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण की एवं चूरमे के प्रसाद का भोग लगा आरती कर वितरण किया। नगर के विभिन्न शिवालयों पर भी उद्यापन के तहत धार्मिक अनुष्ठान किए गए। ईंटाली के अखाड़ा स्थित मंदिर में भी ग्रामीण महिलाओं ने अपने व्रत का उद्यापन किया। निकटस्थ सनवाड़,चंगेड़ी, राणावतों की सादड़ी,वासनी माफी में भी महिलाओं ने शिवालयों पर पहुंच कर विधि विधान से अपने व्रत का उद्यापन किया। उद्यापन के चलते शिवालयों में आज दिन भर रेलमपेल रही।
फतहनगर - सनवाड